After the uproar over a reserve berth for Lord Shiva in the Mahakal Express, the temple has been replaced in the train. In lieu of the AC coach, Lord Mahakal i.e. Lord Shiva of Lord Mahakal has been installed in a pantry car. On February 16, the Mahakal Express was formally launched, in which a temple was built while reserving a seat for Lord Shiva but the seat of the Lord has been changed when the dispute started.
महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए एक रिजर्व बर्थ को लेकर हुए हंगामे के बाद अब ट्रेन में मंदिर की जगह बदल दी गयी है।एसी कोच के बदले अब भगवान महाकाल यानि की भगवान शिव को पैंट्री कार में स्थापित किया गया है। बीते 16 फरवरी को महाकाल एक्सप्रेस की औपचारिक शुरुआत की गई थी, जिसमें भगवान शिव के लिए भी एक सीट आरक्षित करते हुए बकायदा मंदिर बनाया गया था लेकिन विवाद शुरू होने पर भगवान की सीट बदल दी गई है।
#KashiMahakalExpress #LordShiva